CG सीएम के पिता कि जुबान फिसली कहा मैं मंत्रिमंडल में ब्राह्मणो का विरोध करता हूँ
मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मणो का किया विरोध, कहा उन्हें जितना मिलना था मिल गया है।
छत्तीसगढ़(रायपुर) : छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश सिंह बघेल के पिता जी बोलते बोलते क्या बोल गए सायद उसका अंदाजा उनको तीखे बयानों के सोटे पड़ने के बाद पता लग रहा होगा।
सूबे के मुख्यमंत्री के पिता नन्द कुमार बघेल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मंत्रिमंडल पर ब्राह्मणो के विस्तार पर कहा कि “वह कैबिनेट विस्तार में ब्राह्मणो का विरोध करता हूँ”।
उन्होंने अपनी जबान को लबलबाते हुए कहा कि ब्राह्मणो को जितना हिस्सा मिलना था उतना हिस्सा मिल चूका है इसकी बजाय उन्होंने कवर्धा से विधायकी कि मजा ले रहे मोहम्मद अकबर को मंत्री बनाये जाने का समर्थन करा है।
अपने पुत्र के सीएम बनने से खुश हुए बघेल जी ने कहा कि उनका बेटा बेहद मेहनती है व लोगो का दुःख ही उनका दुःख है।
वही आगे भूपेश बघेल कि माँ विन्देश्वरी देवी ने कहा कि उनके बेटे ने बुजर्गो का हमेशा सम्मान किया है व कभी झूट कपट नहीं पाला है जिसका फल उन्हें आज मिल रहा है।
सूबे के स्थानीय न्यूज़ चैनल न्यूज़ स्टेट से खास बातचीत में उनकी माँ ने कहा कि “हर किसी कि नजर वादे को पुरे करने को लेकर भूपेश पर टिकी है व उनका बेटा जल्द से जल्द जनता से किये वादा पुरे करेगा”।