‘JNU में छात्रों को रोज समस्या होती है इसे हरियाणा करदो शिफ़्ट’- BJP प्रवक्ता नें HRD को भेजा पत्र
मेवात (हरियाणा) : BJP प्रवक्ता नें JNU को दिल्ली की बजाय हरियाणा शिफ़्ट करने के लिए HRD को खत भेजा है।
दिल्ली में स्थित जेएनयू के फीस वृद्धि को लेकर मामला थमा नहीं था कि पड़ोस में चिपके हरियाणा में भी JNU का मुद्दा टपक पड़ा।
“MHRD निशांक जी से विनम्र निवेदन है कि विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश के मेवात जिले के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के नजदीक उतनी जमीन अधिग्रहण कर स्थापित किया जाए। इस विश्वविद्यालय में विस्थापित करने से एक पिछड़े जिले को विकसित होने का अवसर मिलेगा। वहां छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने का भी अवसर मिलेगा और नए सिरे से विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए नई शुरुआत की जाए। माननीय महोदय हरियाणा सरकारी क्षेत्र के लिए ट्रेन का प्रोजेक्ट पास कर चुकी और भविष्य में यह विश्वविद्यालय स्थापित होता है तो और IGI एयरपोर्ट के मध्य स्थापित होगा हिसाब से विद्यार्थियों को रहेगी।”
@DrRPNishank letter sent to you for betterment of students of #JNU.#JNU must be transferred out of Delhi. Climate condition and social atmosphere in Delhi creates distraction for students and researcher.
Please Re-establish it in #Mewat region in Haryana #shiftJNUtoMEWAT pic.twitter.com/oCi0Jbbylv— Raman Malik (@ramanmalik) November 21, 2019