RAS केसर लाल मीणा को निलंबित करने के लिए सरकारी विप्र बोर्ड ने लिखा CM को पत्र, देवी देवताओं पर की थी टिप्पणी
जयपुर: राजस्थान उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव केसर लाल मीणा द्वारा विभाग के वाट्सअप ग्रुप में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज फारवर्ड करने का मामला गर्माता जा रहा है। अब हिंदू संगठनों ने केसर लाल मीणा के निलंबन की मांग तेज कर दी है। इस बाबत कई सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर CM से विवादित अफसर को निलंबित कर उचित कार्यवाई की मांग उठाई है।
विप्र कल्याण बोर्ड ने CM को लिखा पत्र
बीते दिनों RAS अधिकारी केसर लाल मीणा द्वारा देवी-देवताओं और ब्राह्मणों पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर केसर लाल मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की हैं।
उन्होंने कहा कि विप्र समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधियों ने मुझे ज्ञापन और व्यक्तिगत रूप से अवगत कराया है कि केसर लाल मीणा द्वारा देवी-देवताओं और ब्राह्मणों के खिलाफ अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी कर धार्मिक और सामाजिक सोहार्द को बिगाड़ने का कार्य किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जातीय आधार पर नफरत, वैमनस्यता और घृणा फलाने का प्रयास करता हैं, उसे किसी भी पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वह अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करते समय भी जातीय नफरत और घृणा भाव से ही निर्णय लेगा।
उठी निलंबित करने की मांग
मामला सामने आने के बाद से ही प्रदेश भर में केसर लाल मीणा को निलंबित करने की मांग उठ रही हैं। जहां एक ओर कोटा में मंगलवार को केसर लाल मीणा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाज़ी की गई तो वहीं दूसरी ओर दौसा जिले में भी मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बर्खास्त करने की मांग की गई हैं।