अंडरवियर में घूमने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल पर SC-ST एक्ट में प्राथमिकी, जातिसूचक शब्दों का लगा आरोप
नई दिल्ली: राजधानी एक्सप्रेस में अंडर वियर में घूमना JDU विधायक गोपाल मंडल को अब भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ कोच में यात्रा कर रहे प्रह्लाद पासवान ने जातिसूचक शब्द कहने व मुँह पर गन्दा पानी फेकने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रहलाद ने साथ ही कहा कि उनकी सोने की सिकरी को भी विधायक ने छीन लिया है। पटना से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे प्रह्लाद ने रेलवे पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
यह था मामला
विधायक गोपाल मंडल और उनके चार साथी गुरुवार को तेजस-राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सीट नंबर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे। ट्रेन में वह रात करीब साढ़े 8 बजे सिर्फ बनियान और अंडरवियर में टहलते दिखे। इस पर 22-23 नंबर सीट पर परिवार के साथ बैठे यात्री प्रह्लाद पासवान ने आपत्ति जताई। जिसके कारण दोनों पक्षों में जमकर बहस-बाजी हुई । यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही RPF की टीम मौके पर पहुंची। समझाने के बाद विधायक अपने A-1 कोच के कूपे में चले गए। हालाँकि उनका अंडरवियर में घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद यात्री प्रहलाद ने एससी एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर उठ रहे सवाल
विधायक व प्रहलाद जी के सीट संख्या में करीब 10 सीट का अंतर था। साथ ही कहा जा रहा है कि विधायक को न ही उनका नाम पता था और न ही जाति। ऐसे में जातिसूचक शब्दों की बाते एससी एसटी एक्ट का केस बनाने व आर्थिक सहायता हासिल करने के लिए लिखे जाने के आरोप लगाए जा रहे है। हमने यात्री प्रह्लाद से इस बारे में बात करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121