दलित युवक को पेड़ से लटका कर पीटने में 3 दलित भी थे शामिल, चोरी के आरोपों में हुई थी पिटाई
भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोप है कि कुछ लोगों ने बकरी चोरी होने के शक में एक दलित युवक को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी। वायरल वीडियो 9 जुलाई का बताया जा रहा है। घटना भीलवाड़ा जिले के मंडलगढ़ की है।
कुछ दिनों पहले इलाके में एक व्यक्ति की बकरी चोरी हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दलित युवक पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले को जातीय रंग देने की कोशिश करते हुए कुछ लोगों ने यह कहकर भी वीडियो शेयर किया कि युवक को उसकी दलित जाति की वजह से पीटा गया। जबकि पूरा मामला बकरी चोरी के शक में हुई पिटाई का है। खास बात यह है की युवक की पिटाई करने वाले भी दलित ही है। जिससे मामले को जातीय रंग देने का कोई सवाल नहीं उठता।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से पिटाई करने वाले 3 आरोपी दलित समुदाय के हैं, बाकी 4 लोग ओबीसी के हैं। पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने वाले 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।
वायरल वीडियो में, आदमी को दर्द से कराहते और बार-बार यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि उसने बकरी नहीं चुराई है। लेकिन पिटाई करने वाले युवक उसकी एक नहीं सुन रहे हैं।
मंडलगढ़ पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की है- बाबू लाल तेली और बर्दीचंद बरहेट। ये लोग जो कथित तौर पर दलित युवक की पिटाई में शामिल थे, इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।