उत्तर प्रदेश

फिल्म पठान का विरोध करने पर दी जान से मारने और एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

बरेली- उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान और आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शाहरुख़ खान की विवादित फिल्म पठान का विरोध करने पर एक दलित युवक के द्वारा एक क्लीनिक में काम करने वाले अमन सक्सेना के साथ जमकर गाली गलौज की गई है और विरोध करने पर उसे जान से मारने और झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दे कि घटना कुछ दिनों पुरानी है, जहां अमन एकता वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पीड़ित अमित सक्सेना ने बीते दिनों 16 फरवरी को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सिटी सब्जी मंडी स्थित जेजे क्लीनिक पर कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं। उसी क्लीनिक में काम करने वाली एक महिला सफाई कर्मचारी के बेटे केतन कुमार के द्वारा फिल्म पठान का विरोध करने पर उन्हें फोन करके भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं।

कानपुर देहात

इतना ही नहीं पीड़ित अमन सक्सेना ने आगे बताया कि आरोपी युवक केतन कुमार के द्वारा उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी भी गई हैं, जिसकी शिकायत उनके द्वारा बिहारीपुर चौकी पर की गई थी। उसके बाद भी आरोपी केतन उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए लगातार जान से मारने और झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा हैं। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली थाना इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का कहना था कि अमन एकता वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमन सक्सेना की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं और मामले में आगे की जांच की जा रहीं हैं।

फिल्म पठान का जमकर हुआ था विरोध

बीते दिनों रिलीज हुई शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के खिलाफ देश भर में जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था, आपको बता दे कि फिल्म के एक गाने की लिरिक्स और दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग कपड़े पहनकर शाहरुख खान के साथ रोमांस करना लोगों को पसंद नहीं आया था। जिसके बाद फिल्म पठान के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड के बहिष्कार की मांग की गई थी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button