अंतरराष्ट्रीय संबंध

UP में कोरोना प्रबंधन पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने CM योगी की तारीफ की- ‘ये जानना मेरे लिए सम्मान की बात होगी’

सिडनी: कोरोना महामारी के बेहतर प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ ऑस्ट्रेलिया में भी हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने उत्तर प्रदेश में अधिक आबादी के बावजूद बेहतर कोरोना नियंत्रण को लेकर एक ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। 10 जुलाई को किया गया उनका एक ट्वीट भारत में लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

उन्होंने लिखा “भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश… क्या कोई ऐसा रास्ता है जिससे वे हमें अपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ दिनों के लिए दे सकते हैं वो आइवरमेक्टिन (दवा) की की किल्लत से हमें निकाल सके। जिसकी वजह से हमारे राज्य में निराशाजनक स्थिति पैदा हो गई है।”

वहीं इस बयान के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया “हमें आपकी मेजबानी करने और सर्वोत्तम उपायों को साझा करने में खुशी होगी, जिससे उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महामारी से लड़ने में मदद मिली।”

एक और यूजर के बयान का भी ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने जवाब दिया। इसमें वो कहते हैं “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आइवरमेक्टिन (दवा) पर दिखाए गए उत्कृष्ट नेतृत्व और लहर को कुचलते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा।”

उन्होंने ये भी कहा “यूपी ने कैसे दवा को लागू किया और कोविड को कुचलने में इतनी बड़ी सफलता हासिल की, यह जानने और जानने के लिए यह एक सम्मान की बात होगी।”

उन्होंने कोरोना प्रबंधन में अपनी सरकार की ढिलाई की आलोचना की। उन्होंने कहा “हमारी ऑस्ट्रेलियाई सरकारों द्वारा यूपी के नेतृत्व का पालन करने में विफलताओं के कारण, हम अनिश्चित काल के लिए बंद हैं और मैं सिडनी छोड़ने में असमर्थ हूँ।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button