एमपी पेंच

जबलपुर एयरपोर्ट का नाम होगा वीरांगना रानी दुर्गावती एयरपोर्ट, CM शिवराज ने सिंधिया के सामने रखा प्रस्ताव

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर एक एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौंजन्य भेंटकर उन्हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती एयरपोर्ट करने, भोपाल में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने, इंदौर, भोपाल, जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उड़ान योजना के अंतर्गत रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में नई फ्लाइट्स के माध्यम से एयर कनेक्टिविटी एवं इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट को बढ़ावा देने के संबंध में भी चर्चा की।

बता दें कि कल ही नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए उड़ान योजना के अंतर्गत आम आदमी की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश में 16 जुलाई से 8 नई उड़ानें: ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियरग्वालियर-पुणे-ग्वालियरजबलपुर-सूरत-जबलपुरअहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबादशुरू करने की घोषणा की थी। 

इस सौगात पर मुख्यमंत्री ने सिंधिया का आभार जताया था और कहा था कि इन उड़ानों से ग्वालियर और जबलपुर के साथ – साथ मध्यप्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। आपके इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए हृदय से अभिनंदन!

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button