दलित बीजेपी सांसद ने कहा,”बीजेपी चाहती है आरक्षण को हटाना”
सावित्री बाई ने कहा कि "गाँधी जी भी आरक्षण बर्दाश्त नहीं कर सकते थे"।
लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- बीजेपी की दलित नेता और बहराइच से सांसद सावित्री बाई फुले ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया है। सावित्री बाई फुले ने बीजेपी तथा उसकी नीतियों की खुलकर आलोचना की है। सावित्री बाई फुले लखनऊ की उर्दू अकेडमी में अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ के कार्यकर्म में हिस्सा लेने गयी हुई थीं।
सावित्री बाई ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। सावित्री बाई ने कहा कि संघ प्रमुख भी खुद इसका समर्थन करते हैं और संघ प्रमुख ने ही बिहार में एक बयान में भी कहा था कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए। सावित्री बाई ने कहा कि बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी कहते आये हैं कि हम आरक्षण को ऐसा कर देंगे कि उसका रहना या न रहना एक जैसा हो जायेगा।
सावित्री बाई ने कहा कि कुछ लोग हैं जो आरक्षण को खत्म करके दलितों और पिछड़ों को गुलाम बनाना चाहते हैं, परन्तु मैं ऐसा नहीं होने दूंगी क्योकि मैं बीजेपी की कोई गुलाम नहीं बल्कि एक दलित की बेटी हूँ। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि हम अनपढ़ ही रहे। गाँधी पर बोलते हुए सावित्री बाई ने कहा कि “गाँधी जी भी आरक्षण बर्दाश्त नहीं कर सकते थे”।
आगे बोलते हुए सावित्री ने कहा कि बीजेपी की बजबूरी है कि वह मुझे टिकट दे क्योकि उन्हें एक जीतने वाला उम्मीदवार चाहिए। उन्होंने कहा यदि बहराइच की सीट आरक्षित नहीं होती तो वह कभी भी संसद नहीं बन सकती थीं। सावित्री ने कहा कि मेरे सांसद होने का क्या फायदा होगा जब मैं अपने ही लोगो की बात न कर सकूँ।
पूर्व आईएएस अनीस अंसारी ने भी जातिगत शंख बजाते हुए कहा कि आरक्षण को खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं, इसलिए दलितों और पिछड़ों को अपने हक़ के लिए खड़ा होना होगा।