बड़ी खबर: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका BJP की साथी शिवसेना में हुई शामिल, सुबह ही छोड़ी थी कांग्रेस
भाजपा के नेतृत्व वाली NDA में शामिल शिवसेना में शामिल हो गई कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी, बोली मैंने मथुरा से नहीं माँगा था सीट
मुंबई : कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी नें शिवसेना का दामन थाम लिया है और सुबह तक वो कांग्रेस में थीं |
भाजपा की साथी शिवसेना में शामिल होते हुए प्रियंका नें कहा कि मैंने अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है |
इसके अलावा मीडिया के मथुरा सीट के बारे में चुनावी मैदान में उतरने की संभावना व उसके बाद हुई कथित बदसलूकी पर उन्होंने कहा कि मैंने मथुरा से सीट नहीं माँगा था |
इसके पहले अपने इस्तीफे में उन्होंने कुछ गंभीर बातें लिखी थीं, उन्होंने लिखा कि “मैं आपको (राहुल गांधी) को याद नहीं दिलाना चाहती जो मैंने पार्टी में रहते हुए व्यक्तिगत धमकी, बदसलूकी और गाली का भी सामना किया यहाँ तक मेरे बच्चों व परिवार को भी इसका सामना करना पड़ा” |
इसके आगे उन्होंने लिखा कि “पिछले कुछ हफ़्तों में कई चीजों नें मुझे एहसास दिलाया कि मेरे कामों में पार्टी में तबज्जों नहीं दी गयी और इसी समय पार्टी में ज्यादा दिन रहना मेरे अस्मिता व आत्मसम्मान कीमत चुकाना होगा” |
Priyanka Chaturvedi: I know I will be held accountable for my past statements and my views and that how I came to this conclusion but I would like to say that this decision of joining Shiv Sena I have taken after a lot of thought pic.twitter.com/2BuzaSCmas
— ANI (@ANI) April 19, 2019