नेतागिरी

‘कश्मीर पर भारत ने अवैध कब्जा किया’ कहने वाले सिद्धू के पूर्व सलाहकार के खिलाफ UAPA के तहत शिकायत

नई दिल्ली: कश्मीर विरोधी बयान को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पूर्व सलाहकार के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई है।

नई दिल्ली स्थित संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पूर्व सलाहकार (हाल में ही इस्तीफा) मलविंदर सिंह माली के खिलाफ युद्ध छेड़ने का प्रयास, देशद्रोह, राजद्रोह भड़काने की मंशा से क्षेत्रीय असामंजस्य, दंगा, सार्वजनिक उपद्रव, शांति भंग को भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान, वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना को बढ़ावा देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह शिकायत दिल्ली विधान सभा के पूर्व सदस्य आरपी सिंह और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के द्वारा IPC की धारा 121/124A/153/153A/153B /268/504/505 व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (2000) की धारा 66-एफ व UAPA के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दर्ज कराई गई है।

शिकायत में कहा गया कि 17 अगस्त को मलविंदर सिंह माली की कश्मीर सम्बन्धित फेसबुक पोस्ट स्पष्ट रूप से भारतीय गणराज्य की संप्रभुता को दुर्भावनापूर्ण इरादे से खतरा है जो समाज के कुछ वर्गों में वैमनस्य, घृणा और यहां तक ​​कि हिंसा भी पैदा कर सकता है।

बता दें कि मलविंदर सिंह माली ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, “कश्मीर, कश्मीरियों का है। UNO प्रस्तावों के सिद्धांतों के खिलाफ जाकर भारत और पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर पर कब्जा कर लिया। यदि कश्मीर भारत का हिस्सा था तो अनुच्छेद 370 और 35 A की क्या जरूरत थी।”

इन बयानों को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था। पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू को लेकर सख्त संकेत दिए थे। हालांकि शुक्रवार को माली ने इस्तीफा दे दिया।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button