हाथरस कांड पर बोले CM योगी: देर सबेर सामने आएगी सच्चाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तक को दिए गए एक इंटरव्यू में हाथरस और उन्नाव पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि देर सबेर सच्चाई सामने आ जाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “उन्नाव के मामले में कार्रवाई सरकार ने की थी। मेरी सरकार ने उन्नाव में कार्रवाई की, हाथरस में भी कार्रवाई की। जितनी कार्रवाई हम ने की वहीं सीबीआई आगे बढ़ा रही है। सीबीआई उसके बाद एक भी कदम आगे नहीं बढ़ी है। और कहीं भी जबरन नहीं किया गया। न उन्नाव में न हाथरस में।”
प्रश्न के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, “सच्चाई सामने आनी चाहिए मामला न्यायालय में है। देर सबेर सच्चाई सामने आएगी जिन लोगों ने जिस प्रकार के कृत्य किए होंगे, एक समय के बाद उनको अपने कृत्यों पर जरूर पश्चाताप होगा।”
पीड़िता के बयान के आधार पर रेप का केस माने जाने के प्रश्न पर योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया कि “हमारी सरकार ने उस समय भी जो बात कही थी और जो कार्यवायी उस समय हुई थी, हम लोगों ने तब भी इस बात को कहा था, सीबीआई को हमने रेफर किया मामला। गिरफ्तारी हमने की और तब भी हम ने इस बात को कहा अगर इनको लगता है की यूपी में इन को न्याय नहीं मिल सकता तो यूपी के बाहर इस मामले को भेजा जाना चाहिए मामला दिल्ली में चल रहा है। न्यायालय की प्रोसिडिंग का पार्ट है। हमें इस समय बोलना भी नहीं चाहिए इस मामले में। क्योंकि एजेंसिया उसमें काम कर रही हैं। और सब्जुडिस मामले में बहुत ज्यादा हम लोगों को इस प्रकार की चर्चा का विषय और मीडिया ट्रायल का विषय नहीं बनाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा “न्यायालय को निष्पक्ष तरीके से उस पूरे मामले की तह में जाने का पूरा अधिकार है और उसको जाकर के दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने आना चाहिए, क्योंकि हर एक बेटी और हर बहन को सुरक्षा मिलनी चाहिए। यह सरकार इसके प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लेकिन अन्याय किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए ये भी सामने आना चाहिए।”
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121