मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चांसलर नें CAA का किया समर्थन, बोले- सलाम है मोदी सरकार
हैदराबाद : मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चांसलर नें CAA लागू करने के लिए मोदी सरकार का समर्थन कर कहा NRC व CAA अलग अलग हैं।
CAA को लेकर अब मौलाना आजाद उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर नें कानून का समर्थन जताया है। जारी एक बयान में
फिरोज बख्त अहमद जोकि चांसलर हैं मुलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ़ की है।
फ़िरोज़ बख़्त नें कहा कि मोदी और कंपनी को सलाम है कि उन्होंने ऐसे लोगों को शरण दी है जो अल्पसंख्यकों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में परेशान थे।
आगे फिरोज बख्त अहमद नें CAA पर विपक्षी दलों द्वारा जनता में गलतफहमी फैलाए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “सीएए और एनआरसी के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है, हालांकि, जो लोग सत्ता में आना चाहते हैं और कुछ विपक्षी दलों और नेताओं द्वारा गलतफहमी पैदा की गई है।”
Firoz Bakht Ahmed, Chancellor, Mulana Azad National Urdu University, Hyderabad: Hats off to Modi & company that they have given refuge to such people (minorities who were troubled in Pakistan, Afghanistan & Bangladesh). https://t.co/7pWEvtnzW7
— ANI (@ANI) January 30, 2020