कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू को पूर्ण राज्य बनाने से ख़ुद हट जाएगी धारा 370
11 बजे राज्यसभा व 12 बजे लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह जी कश्मीर को लेकर घोषणा कर सकते है
जम्मू कश्मीर : यदि जम्मू-कश्मीर को 3 भागों में बाँटा दिया जाता है तो धारा 370 स्वयं ही खत्म हो सकती है, ये दावा वरिष्ठ पत्रकार आदित्यराज कौल नें किया है |
BTVI के एडिटर, रणनीतिक व आंतरिक मामलों के जानाकर आदित्यराज कौल नें दावा करते हुए कहा कि “मंत्रिमंडल औपचारिक रूप से कश्मीर और लद्दाख के लिए केंद्र शासित प्रदेश और जम्मू को पूर्ण राज्य का दर्जा दे सकता है ।”
इसके आगे श्री कौल नें कहा कि “ऐतिहासिक घटना के रूप में मंत्रिमंडल का यह फ़ैसला स्वयं ही अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 A को हटा देगा। आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट की बैठक शुरू होने का इंतजार है | जिसके बाद 11 बजे राज्यसभा व 12 बजे लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह जी कश्मीर को लेकर घोषणा कर सकते हैं |”
Cabinet could formally pass a note on Union territory for Kashmir and Ladakh and full statehood to Jammu. That will automatically remove Article 370 and Article 35A. Historic trifurcation. Let’s wait for the Cabinet Meeting to begin at 9:30am today. #Jammu #Kashmir #Ladakh
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2019