नेतागिरी

पूर्व BJP विधायक ने अपने कार्यकर्ता पर लगाया Sc-St एक्ट, बैंक डिटेल साझा कर उजागर किया था भ्रष्टाचार

आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो पक्षों में हुए विवाद में भाजपा के पूर्व विधायक ने अपने ही कार्यकर्ता पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया है। घटना 3 फरवरी की है जहां आगर दौरे पर आए प्रदेश के नवीन एवं नव करणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के सामने रेस्ट हाउस पर पूर्व विधायक गोपाल परमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष करण सिंह यादव तथा भाजपा कार्यकर्ता राधेश्याम विश्वकर्मा के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व विधायक के बेटे की अकाउंट डिटेल सार्वजनिक कर दी थी जिसपर बीजेपी नेता भड़क उठे थे। इसी बीच कार्यकर्म में पहुंचे पूर्व बीजेपी विधायक ने मंत्री हरदीप के सामने राधेश्याम को फर्जी बता दिया जिसपर पीड़ित ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि फर्जी तो आप है जो अपने बेटे के अकाउंट में लाखो का गभन करके बैठे है। इतनी बात से गुस्साए पूर्व विधायक ने पहले स्थल के बाहर पीड़ित राधेश्याम से मारपीट करी फिर अगली सुबह जान से मारने व एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया।

फलाना दिखाना के पास है पूर्व विधायक के बेटे की बैंक डिटेल, प्रथम दृष्टया आरोप सत्य
आरोपी BJP नेता के बेटे की बैंक डिटेल को हमने देखा तो कई बार लाखो रूपए NEFT WIND WORLD INDIA LIMITED नाम की पवन चक्की कंपनी से करीब 3 किस्तों में 25 लाख से अधिक रूपए अपने खाते में डलवाये थे।

Page 1
Page 2

बीजेपी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि विधायक रहते हुए उन्होंने टेंडर दिलाने के चलते इतनी बड़ी रकम कंपनी से वसूली है जिसके सबुत उन्होंने व्हाट्सप्प ग्रुप में वायरल कर दिए थे।

जिस बात से आक्रोशित हुए पूर्व विधायक ने अपने ही कार्यकर्ता के खिलाफ हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं राधेश्याम की ओर से भी भाजपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। हालाँकि पुलिस का कहना की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अग्रिम कार्यवाई करी जाएगी।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button