‘बटला हाउस एनकाउंटर में सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोईं, पार्टी के दलित MLA के लिए एक भी आंसू नहीं’: BJP
बंगलौर (कर्नाटक): फेसबुक पोस्ट के कारण हुई हिंसा में दलित विधायक के घर जलाने पर भाजपा सवाल खड़े कर रही है।
केवल एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण बंगलौर में दलित विधायक व पुलिस स्टेशन फूंकने पर भाजपा ने कांग्रेस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा कर्नाटक ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि “बटला हाउस मुठभेड़ में इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादी मारे जाने पर सोनिया गांधी “फूट-फूट कर रोईं”। उनकी पार्टी के दलित विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति के घर पर कोई आंसू नहीं बचा है, जिनके घर पर हमला किया गया था। मैडम ने दलितों पर आतंकवादियों को प्राथमिकता दी ?”
Sonia Gandhi “wept bitterly” when Indian Mujahideen Terrorists were killed in Batla House encounter.
She has no tears left for her party’s Dalit MLA Akhanda Srinivasamurthy whose house was attacked by VIOLENT MOB.
Madam prefers Terrorists over Dalits?#CongressAgainstDalits
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) August 13, 2020
गौरतलब है कि परसों रात हिंसा भड़कने के बाद बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है और डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में कर्फ्यू भी लागू किया गया है। जबकि घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि “अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। पत्रकारों, पुलिस, जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।”
बंगलूरू में कल हुुुई हिंसा में कम से कम 3 से लोगों की मौत हो गई, पहले 110 लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’