ठाकुरों को कुत्ता बोलकर और चमड़ी उधेड़ने की धमकी देने वाला भीम आर्मी नेता गिरफ्तार
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में राजपूत समाज और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले भीम आर्मी के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सहारनपुर के बड़गांव थाना अंतर्गत
शिमलाना में बीते दिनों दलित युवक की दाढ़ी काटने की कथित घटना हुई थी हालांकि हमनें अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में घटना को भ्रामक पाया जिसे भीम आर्मी ने खुद गढ़ी थी। इसी कथित घटना का हवाला देकर भीम आर्मी के सदस्य सूर्या अंबेडकर ने राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें कुत्तों शब्द से सम्बोधित किया और चमड़ी उधेड़ने की धमकी दी।
इस बयान का वीडियो बीते दिनों वायरल हो गया और शिमलाना के राजपूत समाज के लोगों ने भीम आर्मी सदस्य के खिलाफ शिकायत दी।
राजपूत समाज के लोगों ने शिकायत में आरोप लगाया कि भीम आर्मी के सूर्या अंबेडकर और रजत ने एक वीडियो बनाया। जिसमें राजपूत समाज और सीएम के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई। भीम आर्मी फिर से सहारनपुर में शब्बीरपुर कांड को दोहराना चाहती है।
उधर शिकायत को लेकर एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि शिमलाना के ग्रामीणों ने बड़गांव थाने पर तहरीर दी है, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित भीम आर्मी के सूर्य अंबेडकर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। रजत की भी तलाश की जा रही है।
बाद में सहारनपुर पुलिस ने सूचना दी कि थाना बड़गांव सहारनपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।