नेतागिरी

दंगा भड़काने के कारण 16 माह जेल में रहे भीम आर्मी चीफ मोदी के ख़िलाफ़ लड़ेंगे चुनाव

मई 2017 में सहारनपुर में NSA के तहत 16 माह जेल में रहे चंद्रशेखर नें ऐलान किया है कि उनका मकसद MLA बनना नहीं है लेकिन दलितों के अधिकारों के लिए भाजपा को हराना है

नईदिल्ली : मई 2017 में यूपी के सहारनपुर में दंगा भड़काने के कारण जेल में डाले गए भीम सेना के प्रमुख नें बनारस से चुनाव लड़ने की घोषणा की है |

BSP संस्थापक काशीराम की जयंती पर बोले रावण :

पिछले कुछ दिनों से यूपी में एक नाम खूब चर्चा में है और ये नाम है भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ का | क्योंकि रावण नें बसपा के संस्थापक काशीराम की 85वीं जयंती पर घोषणा की है कि वो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ़ बनारस से चुनाव लड़ेंगे |

रावण नें कहा कि ” संविधान व दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए मैं बनारस में मोदी को चुनौती देता हूँ, मैं विधायक-सांसद नहीं बनना चाहता | ”

आगे रावण नें कहा ” जैसे ही मोदी को पता चला कि हम उनको चुनौती देने वाले हैं उन्होंने इलाहाबाद में सफाईकर्मियों के पैर धोने शुरू कर दिए | ”

सहारनपुर दंगा में उछला था भीम सेना व रावण का नाम :

आपको बता दें कि ये वही चंद्रशेखर आजाद हैं जिनको मई 2017 में उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में ठाकुरों व दलितों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दंगा भड़काने के आरोप में 16 महीने जेल में बंद कर दिया गया था |

हालांकि सितंबर 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट से रावण को जमानत मिल गई थी | इसके अलावा रावण कई बार अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं |

रावण नें सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि वो हर किसी दल को समर्थन देंगे जो दलितों के अधिकार के लिए भाजपा से लड़ेगी |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button