तुर्की के प्रोफ़ेसर को आमंत्रित कर AMU नें खिलाफत आंदोलन पर कराया कार्यक्रम, BJP ने जताया कड़ा विरोध !
अलीगढ़ (UP): तुर्की के प्रोफेसर को आमंत्रित कर कराए गए कार्यक्रम से फिर AMU विवादों में आ गई।
AMU फिर एक बार विवादों में आ गई है। हाल में AMU द्वारा खिलाफत आंदोलन पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि इस कार्यक्रम के आयोजन से विवाद तब बढ़ गया जब भाजपा नेता ने कार्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (MoE) को पत्र लिखा है। इस पत्र में आयोजकों के खिलाफ जांच की माँग की गई है।
भाजपा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि यह देश की “आंतरिक सुरक्षा” के लिए खतरा था। वेबिनार 13 अगस्त को किया गया था और तुर्की के एक प्रोफेसर ने खिलाफत आंदोलन पर बातचीत के दौरान हिस्सा भी लिया था।
लेकिन केंद्रीय पशिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को लिखे पत्र में, अलीगढ़ के भाजपा के पूर्व मीडिया प्रवक्ता निशित शर्मा ने इस अवसर के वाइस चांसलर और आयोजकों के विरोध में कड़े प्रस्ताव की मांग की है। शर्मा ने कहा कि “वेबिनार के विवरणों पर एक जांच समिति द्वारा विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि ये आंतरिक सुरक्षा का मसला है।”
शर्मा ने आगे कहा, “एएमयू तुर्की से प्रोफेसर को खिलाफत आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है कि जबकि ये देश पाकिस्तान का समर्थन करता है और कश्मीर से 370 जैसे हर फैसले में भारत का विरोध करता है।”
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने दावा किया कि “खिलाफत प्रस्ताव बंटवारे और दुनिया भर में नरसंहार के लिए जवाबदेह था। अब, कुछ नेटवर्क इस आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे हैं और एएमयू में इस तरह के वेबिनार आयोजित करने से खिलाफत 2.0 आंदोलन के लिए तैयार होने का संकेत मिलता है।”
अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के लिए राष्ट्रव्यापी निगरानी समिति के सदस्य और इसके अलावा भाजपा के ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एएमयू में वेबिनार के लिए एक तुर्की प्रोफेसर को आमंत्रित किया गया था। इस तथ्य के बावजूद कि देश हमेशा भारत का विरोध करता है। यह पहल खिलाफत आंदोलन को फिर से शुरू करने के उद्देश्य से प्रतीत होती है, जो ‘राजद्रोह’ है।”
गौरतलब है कि वेबिनार की अध्यक्षता एएमयू के कुलपति ने की और मुख्य वक्ता तुर्की के प्रोफेसर डॉ एच हिलाल साहिन थे।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’