एमपी पेंच

MP: खंडवा उपचुनाव से पहले कांग्रेस MLA सचिन बिड़ला BJP में शामिल, कल शाम तक कांग्रेस के लिए कर रहे थे प्रचार

खरगोन: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है जहां खंडवा लोकेसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक सचिन बिड़ला भाजपा में शामिल हो गए हैं।

मध्यप्रदेश में दलबदल का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब खरगोन जिले के अंतर्गत आने वाले बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

रविवार को खरगोन जिले के बेड़िया में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सचिन ने भाजपा की सदस्यता ली। इसके बाद खंडवा चुनाव में कांग्रेस और कमजोर हो गई है।

इस पर बोलते हुए शिवराज सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सचिन का पार्टी में स्वागत किया और कहा कि राष्ट्र प्रेम, देश को आगे बढ़ाने हेतु किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर उन्होने भाजपा में अपनी आस्था जताई है, जिसका हम स्वागत करते है।

जबकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सचिन के भाजपा जाने पर कहा कि जो बिकाऊ है वो बिकेगा, जो टिकाऊ है वो टिकेगा।

बड़ी दिलचस्प बात यह है कि सचिन ने पार्टी बदलने का कदम उठा लिया और पार्टी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई। यही कारण है कि सचिन कल देर शाम तक खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में जनसंपर्क कर उनके पक्ष में कांग्रेस को वोट देने की अपील करते रहे।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button