‘हम किसी देश को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन जो हमें छेड़ेगा, हम छोड़ेंगे नहीं’- CM योगी
आज जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा सोपोर हमले पर देश में फिर पाकिस्तान को लेकर लोग लानत दे रहे हैं।
देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आतंकवाद पर आज कड़ी चेतावनी दी है।
पाकिस्तान को मानवता विरोधी बताते हुए योगी ने कहा कि “पाकिस्तान, समूची मानवता के लिए बड़ा संकट है। पिछले सात दशकों से यह देश, आतंकवाद का निर्यातक बना हुआ है। इसके विरुद्ध विश्व समुदाय को एकजुट होना होगा।”
आगे भारत की आतंकवाद के खिलाफ शुद्ध रणनीति को याद दिलाया उन्होंने कहा कि “भारत की नीति स्पष्ट है। हम दुनिया के किसी देश को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन जो हमको छेड़ेगा, हम छोड़ेंगे नहीं।”
पाकिस्तान, समूची मानवता के लिए बड़ा संकट है। पिछले सात दशकों से यह देश, आतंकवाद का निर्यातक बना हुआ है। इसके विरुद्ध विश्व समुदाय को एकजुट होना होगा।
भारत की नीति स्पष्ट है। हम दुनिया के किसी देश को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन जो हमको छेड़ेगा, हम छोड़ेंगे नहीं।#HumanityOverPakTerror
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2020
आतंकी हमले में जवान नें मौत के मुंह से बचाया तीन साल का मासूम :
दरअसल सोपोर में आज सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी कर दी गई। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और एक नागरिक की जान चली गई और सीआरपीएफ के 3 जवान घायल भी हो गए। सीआरपीएफ के अनुसार, घायल सीआरपीएफ के 2 जवान अभी गंभीर हैं।
इस घटना में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बेहद ही साहस भरा काम करते हुए सोपोर में आतंकियों की गोलीबारी के बीच से एक तीन साल के मासूम की जान बचा ली।
JKP #rescued a three years old boy from getting hit by bullets during #terrorist #attack in #Sopore. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/hzqGGvG7yN
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 1, 2020
क्योंकि सोपोर मिलिटेंट अटैक में मौके पर पहुंची एक पुलिस पार्टी ने जिस तीन साल के लड़के को बचाया, उसके नाना उसी बीच क्रॉस फायरिंग में मारे गए।
तस्वीरें विचलित कर सकती है- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने हमला कर एक बच्चे के बाप को मार डाला, सीआरपीएफ ने बच्चे को बचा लिया.#Sopore pic.twitter.com/KdLuVdVrD7
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) July 1, 2020
मासूम लड़का दादा के शरीर पर लिपटकर रो रहा था। ऐसे में एक पुलिस वाले ने बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया और उसे सुरक्षित दूसरी जगह ले गए।
बता दें कि भारतीय सेना लगातार जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से सफाया करने के लिए सफल ऑपरेशन कर रही है जिसके कारण साल भर में 110 से भी ज्यादा आतंकी ढेर हो चुके हैं। वहीं अब तक के इतिहास में त्राल पहली बार हिजबुल मुक्त स्थान हो चुका है। ऐसे में गिने चुने आतंकी मासूमों को अपना निशाना बनाकर सेना से दुश्मनी निकाल रहे हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’