‘आप’ MLA नें देश के मतदाताओं का किया अपमान, बोलीं- ‘इन्होंने 543 निकम्मे चुने…’
आम आदमी पार्टी की महिला विधायक अलका लांबा का जनादेश को अपमानित करने वाला बयान, लोगों नें कहा 'कभी आप को भी चुना था...'
नईदिल्ली : आप विधायक अलका लांबा नें कहा कि देश के मतदाताओं नें 543 निक्कमे चुने हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया में लोगों इसे जनादेश का अपमान बताया है |
दरअसल आम आदमी पार्टी की महिला विधायक जोकि 2015 में दिल्ली के चाँदनी चौक इलाके से MLA चुनी गई थीं उन्होंने 1 जून को एक ट्वीट किया जिसको लेकर लोग काफ़ी नाराज़ दिखे |
दरअसल आप MLA अलका लांबा नें अपने एक ट्वीट में कहा कि “देश के मतदाताओं नें 543 निकम्मे चुने कि उनमें से कोई भी विदेश मंत्री बनने लायक नहीं था ?”
अलका यहीं नहीं रुकीं और आगे कहा कि “जब पार्टियाँ टिकटें और जनता वोट विशेषज्ञों को नहीं बल्कि दंगाईयों, आतंकियों, बलात्कारियों, हत्यारों, को देगी तो मंत्री तो बाहर (न लोकसभा न राज्यसभा सदस्य) से ही बनाना पड़ेगा ना ?”
उनके इस ट्वीट पर लोगों नें ख़ासी नाराजगी जाहिर करते हुए भाषाई मर्यादा और जनादेश को सम्मान करने की सलाह भी दे डाली | कुछ लोगों नें उन्हें ये भी याद दिलाया कि उन 543 में से एक उनकी भी पार्टी का है |
Kabhi janta ne alka ko bhi chuna tha to ye kya thi.
— Neelam Ahuja (@NeelamAhuja9) June 1, 2019
बहुत ही गन्दा लिखा है आपने
— Saurabh Srivastava (@Saurabh70059550) June 1, 2019
जनता की अदालत में आपको भी जाना है, ख्याल यह भी रखियेगा…
— दीपक कुमार. (@Deepak_fulo) June 1, 2019
भगवान ने आपका इतना सुंदर चित्रण किया है तो शब्दों का भी सुंदर चयन किया करें यह मेरी आपको सलाह नहीं एक अमूल्य निधि को छोड़ो और आज आपको दे रहा हूं सही शब्दों का चयन करें तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे
— m bhi chokidar hu .bharat sharma (@BharatS43184985) June 1, 2019
मैडम आप निकम्मे सांसद चुनने की बात को बोलकर आप देश की मतदाताओं को निकम्मा बोल रही हैं आपको शर्म आनी चाहिए इसीलिए देश के मतदाताओं ने आप की पार्टी से एक ही सांसद बनाया है आप उसको भी निकम्मा बोल रही है क्या
— RISHABH SINGH (@IRishabhlko) June 1, 2019