नेतागिरी

69 साल बाद धारा 370 हटी है, स्थिति सामान्य होने में थोड़ा टाइम तो लगेगा: मायावती

लखनऊ (UP) : मायावती नें विपक्षी नेताओं को कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा ।
बसपा सुप्रीमो मायावती नें कश्मीर मुद्दे को लेकर फ़िर से बड़ा बयान दिया है । यह बयान उन्होंने विपक्ष के उन नेताओं पर निशाना साधते हुए दिया है जोकि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए थे जहां उन्हें सुरक्षा कारणों से बैरंग वापस कर दिया गया था ।
इधर मायावती ने धारा 370 पर एक बार फ़िर अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए कहा कि “अम्बेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता व अखण्डता के पक्षधर रहे हैं इसलिए वे जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।”
इसके बाद मायावती ने धारा 370 हटने और सुरक्षा हालातों पर दौरे पर गए विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेटे हुए कहा कि “देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरान्त इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहाँ पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है, जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।”

इसके बाद मायावती ने दौरे पर प्रश्न उठाते हुए पूछा कि “अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस व अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केन्द्र व वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा इनका यह कदम नहीं है ? वहाँ पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता, तो यह उचित होता।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button