बीजेपी का प्रचार कर रहे प्रत्याशी को BSP से टिकट देने पर बसपा प्रत्याशी सुशील सिंह और समर्थक नाराज, पार्टी में भी विरोध के स्वर
सुल्तानपुर- उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से लंभुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में बसपा का बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, खबर है कि बहुजन समाज पार्टी ने लंभुआ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए घोषित भावी उम्मीदवार सुशील सिंह का टिकट काट दिया हैं और भाजपा से बसपा में आए पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय वर्मा संजय वर्मा के छोटे भाई की पत्नी रोहिणी पटेल को लंभुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया हैं।
आपको बता दे कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय वर्मा जब भारतीय जनता पार्टी में थे, तब वह बीजेपी से लंभुआ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के टिकट लिए मजबूत दावेदार माने जा रहें थे और सक्रियता के साथ क्षेत्रीय जनता के बीच लगातार प्रचार प्रसार और जनसंपर्क भी कर रहें थे।
लेकिन लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सामान्य सीट होने के कारण उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिला, जिससे नाराज होकर उन्होंने पलटी मार ली और भाजपा छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया।
लंभुआ नगर पंचायत का चुनाव हुआ रोचक
वहीं अगर लंभुआ नगर पंचायत चुनाव की बात करें तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय वर्मा के बीजेपी छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने से इस बार का चुनाव बेहद रोचक नजर आ रहा है, माना ऐसा भी जा रहा है कि संजय वर्मा के छोटे भाई सत्य प्रकाश वर्मा की पत्नी रोहिणी पटेल को लंभुआ नगर पंचायत अध्यक्ष पद का भावी उम्मीदवार बनाये जाने के बाद भाजपा का चुनावी समीकरण गड़बड़ा गया हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते दिन रविवार को उत्तरप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई हैं। आपको बता दे कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होने है, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होना हैं। जबकि 13 मई को चुनावों के नतीजे आयेगें।