शौकत अली के बयान पर साध्वी प्राची का पलटवार, कहा अली हो या खली चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
सहारनपुर- पिछले दिनों असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा दिए गए हिन्दू विरोधी बयान पर साध्वी प्राची ने पलटवार करते हुए हिन्दूओं पर अनावश्यक टिप्पणी करने वालों को चेतावनी दी हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दूओं पर अनर्गल बयानबाजी न करें, नहीं तो अच्छा नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हिन्दूओं पर उंगली उठाने वालों अपने गिरेबान में झांक कर देखों, अली हो या खली चुल्लू भर पानी में डूब के मर जाना चाहिए। इतना ही नहीं उत्तरप्रदेश में चल रही अवैध मदरसों की जांच को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादातर मदरसे आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हुए हैं, इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस सेंटर की स्थापना की हैं।
आपको बता दे कि साध्वी प्राची रविवार को देवबंद के झबीरण में एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया हैं।
हमनें 832 साल देश पर हुकूमत की है
दरअसल बीते दिन शुक्रवार को AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिन्दूओं को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमनें 832 साल से भी ज्यादा देश पर हुकूमत की है, हमारे बादशाहों के सामने हिन्दू पीछे हाथ बांधकर जी हजूरी किया करते थे।
शौकत अली ने हिन्दू महिलाओं पर विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमान एक ज्यादा शादी करता है तो समाज में सबको इज्जत दिलाता हैं, हिन्दू एक शादी करता है तो तीन से अवैध संबंध रखता हैं। शौकत अली ने आगे कहा कि जो लोग हम मुसलमानों को कमजोर समझते हैं, वह जान ले कि हम कोई मूली गाजर नहीं है जो हमें काट डालोगे।
जिसके बाद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में शौकत अली व दो कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वहीं एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना था कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं है, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।