नेतागिरी

अटकलों को झटका, BJP ने पहली बार के MLA भूपेंद्र पटेल को बनाया गुजरात का नया CM

गांधीनगर: राजनीतिक पंडितों को एक बार फिर चकमा देते हुए भाजपा ने गुजरात में पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया है।

गांधीनगर में प्रदेश पार्टी मुख्यालय श्री कमलम में आज विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र के नाम की घोषणा एवं सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भूपेंद्र पटेल भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने गए। भूपेंद्र पटेल जल्द ही गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

भूपेंद्र निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह लेंगे, जिन्होंने कल अचानक राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

बता दें कि भूपेंद्र अहमदाबाद की घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसी सीट से वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी विधायक रह चुकी हैं।

भूपेंद्र पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अमदावद नगर निगम (एएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पटेल पेशे से इंजीनियर हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button