VHP ने अब बलूचिस्तान व सिंध की आज़ादी का छेड़ा अभियान, कहा- ‘दोनों जल्द ही मुक्त होंगे’
नई दिल्ली: पीओके के बाद अब बलोचिस्तान व सिंध के लिए विहिप ने अभियान छेड़ा है।
राष्ट्रवादी एजेंडों को लेकर चलने वाले संगठन विश्व हिन्दू परिषद ने अब पीओके और पाकिस्तान के बलोचिस्तान व सिंध जैसे प्रान्तों को भारत में शामिल करने की बात कही है।
विहिप के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने अपने बयान में पीओकेवासियों को भरोसा दिलाया व कहा कि “भारत राष्ट्र तब तक अधूरा है जब तक कि पीओके का कुल विलय पूरा नहीं हो जाता है और हां, समय की बात है और पीओके में हमारे नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
आगे प्रवक्ता ने पाक प्रान्तों की आजादी की बात करते हुए कहा कि “पीओके को अपना 5 वां प्रांत बनाने के बारे में भूल जाइए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बलूचिस्तान और सिंध भी जल्द ही मुक्त हों। पंजाबी उपनिवेशवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा।”
रक्षामंत्री ने दिए थे POK पर बड़े संकेत:
जब 14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू जन संवाद रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने पीओके को लेकर कहा था कि “बस इंतजार करें, जल्द ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग मांग करेंगे कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं या पाकिस्तान के शासन में नहीं।
आगे रक्षा मंत्री ने कहा था कि “जिस दिन ऐसा होगा, हमारी संसद का एक लक्ष्य भी पूरा होगा।”
जम्मू-कश्मीर के भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘जनसंवाद रैली’ के माध्यम से सम्बोधित कर रहा हूँ। हमसे जुड़िए https://t.co/GbeRopWaMo
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020
वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह से पहले भी POK के बारे में भाजपा महासचिव राम माधव ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने धारा 370 हटने के बाद कहा था सरकार का अगला कदम POK होगा।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’