‘राम मंदिर सदियों से हिंदुओं का था, ओवैसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए’: शिया वक़्फ़ बोर्ड
लखनऊ (UP): राम मंदिर विरोधी बयान पर शिया वक़्फ़ बोर्ड ने ओवैसी को जमकर फटकार लगाई है।
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिज़वी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयानों का कड़ा विरोध किया है।
रिजवी ने कहा कि “ओवैसी को पाकिस्तान चले जाना चाहिए और भारत में मुसलमानों को शांति से रहने देना चाहिए। एक वीडियो संदेश जारी करते हुए, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने ओवैसी को अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर चुप रहने के लिए कहा। रिजवी बोले “जैसा कि सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान के नियमों से बंधा है, उसने मन्दिर निर्माण के लिए सही मार्ग प्रशस्त किया है। और ये राम मंदिर, सदियों से हिंदुओं के लिए पड़ा था।”
आगे उन्होंने कहा कि “ओवैसी को सांप्रदायिक वैमनस्य की राजनीति करना बंद करें इससे हिंदू और मुसलमानों का खून बहता है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को आपकी जरूरत है। भारत में मुसलमानों को शांति से रहने दें।”
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की तीखी प्रतिक्रियाएं ओवैसी के बयानों के एक दिन बाद आईं, जिसमें ओवैसी ने कहा था कि “आज हिंदुत्व व बहुसंख्यकों की जीत और लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार का दिन है”।
AIMIM प्रमुख ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का जिक्र करते हुए कहा था कि “अयोध्या में भूमिपूजन समारोह में भाग लेने से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल एक मंदिर की नींव रखी, बल्कि एक हिंदू राष्ट्र की नींव भी रखी।”
Syed Waseem Rizvi asked @asadowaisi to stop playing politics of communal disharmony which leads to the bloodshed of Hindus and Muslims.https://t.co/Io0dm3YImr
— TIMES NOW (@TimesNow) August 6, 2020
गौरतलब है कि सदियों का इंतजार खत्म करते हुए पीएम मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी। उन्होंने देश भर के कई श्रद्धेय साधू संतों के साथ मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह में भाग लिया था।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’