सोनिया गाँधी ने PM को पत्र लिख कहा ‘NEET में ओबीसी को दीजिये आरक्षण’, दबाव में सरकार ला सकती है अध्यादेश
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली से सांसद सोनिया गाँधी ने ओबीसी आरक्षण का समर्थन किया है। कांग्रेस की ओर से दो पेज के अपने जारी बयान में सोनिया गाँधी ने नीट परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के मकसद से ओबीसी को आरक्षण दिया जाना चाहिए। आपको बता दें बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने नीट में ओबीसी आरक्षण देने से मना कर दिया था।
पार्टी कि ओर से जारी लैटर में कहा गया है कि जिस प्रकार एससी एसटी व EWS को आरक्षण प्राप्त है उस तरह ओबीसी को भी आरक्षण देना चाहिए। पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण लागु नहीं होने से अभी तक कुल 11 हज़ार सीटों का नुकसान ओबीसी वर्ग को झेलना पड़ा है।
Affirmative action is vital for social justice.
I strongly support the Congress President’s demand to extend the reservation for OBCs in All India Quota of medical and dental seats, in State/UT Govt medical education institutions also. pic.twitter.com/1vu8BL1TL4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2020
ज्ञात होकि 93 वे सवैंधानिक संशोधन से ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने के लिए सरकार लाएगी अध्यादेश
लगातार दलित नेताओ व सामाजिक संगठनों की ओर से की जाने वाली मांग अब जोर पकड़ने लगी है जिसके बाद सरकार पर दबाव बन रहा है।
वहीं अब कांग्रेस द्वारा ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरने से एससी एसटी एक्ट वाली स्थिति बनने लगी है।
जहां सरकार अपने को पिछडो का हितेषी दिखाने व बिहार चुनाव में वोट बटोरने के मकसद से सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने के लिए अध्यादेश ला सकती है। मंत्रालय से सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस विषय पर चर्चा करनी शुरू कर दी है।
बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ओबीसी आरक्षण पर आये सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहले ही अपनी स्थित साफ़ कर कह चुके है. उनके मुताबिक सरकार पिछडो के आरक्षण के साथ खड़ी है।
बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी कर चुकी है मांग
आरक्षण को भुनाने में पहले पायदान पर खड़ी रहने वाली लालू की पार्टी पहले से ही लगतार आरक्षण को लेकर सरकार को घेरते आई है।
ऐसे में ओबीसी आरक्षण को लेकर उसने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों तेजस्वी ने यह मुद्दा जोरो से उठाया था तो वहीं पार्टी ने चुनावो में ओबीसी वोटर्स को लुभाने के लिए नीट में आरक्षण को लेकर अपनी रणनीति भी तय कर ली है।
Help us to keep this start-up running:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’