नेतागिरी

भाजपा के मंत्री रामदास अठावले ने की सरकारी नौकरियों में 70% आरक्षण की वकालत

"कई अन्य जातियां है जो आरक्षण कि मांग कर रही है, तो जनरल वर्ग के 50% में से 25% इन जातियों को मिले"-रामदास अठावले

रांची(भारत):- भाजपा के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण 50% से बढ़ाकर 70% कर देना चाहिए।

एक प्रेस कांफ्रेंस में अठावले ने कहा कि “SC,ST और OBC को जो आरक्षण दिया जा रहा है वह ऐसे ही रहे, परन्तु जो जातियां आरक्षण की मांग कर रही है उन्हें जनरल वर्ग के 50% में से 25% आरक्षण देना चाहिए।

अठावले ने कहा कि राज्य सरकार को “Inter caste” विवाहों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि को 50 हजार से बढाकर एक 1 लाख करना चाहिए और केंद्र सरकार भी प्रोत्साहन राशि 2.5 लाख देगी।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दलित-विरोधी नहीं है। SC/ST एक्ट दुरूपयोग करने के लिए नहीं बल्कि SC/ST समुदाय के लोगों की मदद करने के लिए बनाया है और यह एक्ट सवर्ण जातियों के भी खिलाफ नहीं है।

अठावले ने कहा कि “मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन” का नाम अंबेडकर स्टेशन के नाम पर कर देना चाहिए। उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यो को भी बताया।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button