‘टाइम देके बांद्रा में बुलाई गई थी मीडिया, घर जाने के लिए नहीं आई थी भीड़’- BJP नेता का दावा
मुंबई : बांद्रा घटना पर BJP नेता का दावा कि भीड़ घर जाने के लिए नहीं आई थी, इन्हें तैयार किया गया था।
कोरोना महामारी के बीच कल मुंबई के बांद्रा की घटना पर BJP नेता ने एक वीडियो शेयर कर बड़ा दावा किया है।
दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा नें वीडियो के जरिए दावा किया है कि स्टेशन पर उमड़ी भीड़ को योजनाबद्ध तरीके से बुलाया गया था और इसके लिए मीडिया को भी तैयार किया गया था।
कपिल मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि “ये हैं बांद्रा का सच- भीड़ को बुलाया गया, सिखाया गया और तैयार किया गया, मीडिया को टाइम देकर बुलाया गया।”
आगे कपिल नें कहा कि “ना कोई बैग, ना कोई सामान, इनमें से कोई घर जाने के लिए नहीं आया था। कल जब मैंने सवाल उठाए तो कुछ पत्रकार और नेता मुझ पर ही हमले करने लगे।”
ये हैं बांद्रा का सच
भीड़ को बुलाया गया – सिखाया गया और तैयार किया गया
मीडिया को टाइम देकर बुलाया गया
ना कोई बैग, ना कोई सामान
इनमें से कोई घर जाने के लिए नहीं आया था
कल जब मैंने सवाल उठाए तो कुछ पत्रकार और नेता मुझ पर ही हमले करने लगे #Bandra #Mumbai #Truth pic.twitter.com/P9Jckjtio2
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 15, 2020
गौरतलब है कि कल लगभग 4 बजे के आसपास हजारों की संख्या में कथित प्रवासी मजदूरों की भीड़ मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर पर जमा हुई। और ये लोग अपने अपने राज्यों में जाने के लिए प्रदर्शन करने लगे। हालांकि पहले पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन 6 बजे के आसपास पुलिस ने लाठी चार्ज भी कर दिया और फिर भीड़ छिटक गई।
【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】