CAA विरोध प्रदर्शन में मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देगी ममता बनर्जी
बंगाल: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बड़ा फैसला करके एक बार फिर अपनी परिपवक्ता CAA के खिलाफ जता दी है।
ममता बनर्जी ने घोषणा कर कहा कि वह उन लोगो के परिवारों को 5 लाख रूपए का चेक देंगी जिन्होंने मैंगलोर(मैंगलुरु) के विरोध प्रदर्शन में अपनी जाने गवाई थी।
West Bengal CM Mamata Banerjee during protest against #CitizenshipAmendmentAct & NRC, in Kolkata: We will pay cheque of Rs. 5 lakhs each to the families of those who lost their lives in Mangaluru during protests. pic.twitter.com/tq8CCxD0hF
— ANI (@ANI) December 26, 2019
आपको बता कि इससे पहले अन्दरखाने से यह खबर आई थी कि कर्नाटक के सीएम भी मृतकों को 5 लाख मुआवजा देने वाले थे परन्तु सोशल मीडिया पर दिखे विरोध के कारण उन्होंने कोई भी मुआवजा देने से मना कर दिया था।
वही हिंसा में सबसे अधिक जाने योगी के राज्य उत्तर प्रदेश में गई है जहा 15 लोगो के मारे जाने की खबरे है।
दिल्ली सरकार ने भी किया था एलान
आपको बता दे कि इससे पहले दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड ने भी सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा देने का एलान किया था। वही वक्क बोर्ड ने एक घायल को लीगल असिस्टेंट की पक्की नौकरी देने का एलान किया था.