धारा370 पे भारत का विरोध करने वाले तुर्की में कांग्रेस नें खोली अपनी ऑफ़िस !
अंकारा (तुर्की) : धारा 370 पर भारत विरोधी बयान देने वाले मुल्क तुर्की में कांग्रेस नें अपनी ऑफ़िस खोल ली है।
ये खबर तुर्की के ही न्यूज़ एजेंसी अनादोलू नें प्रकाशित की है।
इंडियन ओवरसीज़ काँग्रेस (IOC) एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने तुर्की में एक विदेशी कार्यालय खोला है ।
इस्तांबुल स्थित कार्यालय में INC की इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) द्वारा जारी बयान में तुर्की में IOC की अध्यक्षता करने के लिए पार्टी के सदस्य मोहम्मद यूसुफ खान की को चुना गया है। बयान में कहा गया, “वो तुर्की में IOC संगठन और संस्थान बनाने में मदद करेंगे।”
India’s main opposition Congress opens office in Turkey https://t.co/eyUbARCiMB
— Iftikhar Gilani (@iftikhargilani) November 11, 2019
यूसफ़ खान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता भारत और तुर्की के बीच राजनीति, संस्कृति, व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देने के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की होगी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ तुर्की ही एक ऐसा देश रहा जिसनें कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के भारत के आंतरिक मामलों में टाँग अड़ाई थी।
इसके अलावा इन दोनों देशों नें कश्मीर का मुद्दा UN में भी उठाया।
हालांकि भारत सरकार नें तुर्की के भारत विरोधी रवैये को देखते हुए भारत से तुर्की जाने वालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। और सरकार नें वहां न जाने की भी सलाह दी थी।
While Govt of India asked citizens ‘not to visit’ Turkey, Congress party opens new office there
This step by #Congress comes at a time when relations between India and #Turkey are at an all-time low.https://t.co/TTKjipmzsa— tfipost.com (@tfipost) November 12, 2019
भारत नें तुर्की के बयानों का पुरजोर विरोध किया था और साफ़ चेताया था कि ये हमारा आंतरिक मुद्दा है और वो हमारे ऐसे मामलों में दख़ल न दे।
अब दोनों देशों के संवेदनशील रिश्तों के दरमियान देश की प्रमुख पार्टी कांग्रेस द्वारा अपना दफ़्तर खोल दिया जाना सवालों के घेरे में है। हालांकि कांग्रेस नें अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।