फारुख अब्दुल्ला की पार्टी के बड़े हिंदू नेता व पूर्व मंत्री देवेंद्र राणा समेत 2 नेशनल कांफ्रेंस नेता BJP में शामिल
जम्मू: फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांन्फ्रेंस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह राणा एक अन्य पार्टी नेता सुरजीत सिंह सलाथिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
देवेंद्र सिंह राणा व सुरजीत सिंह सलाथिया ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा में शामिल होने के बाद देवेंद्र व सुरजीत ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं देवेंद्र सिंह राणा ने शनिवार को ने नेकां और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को भेजा था।
भाजपा में शामिल होने से पहले देवेंद्र ने कहा कि मेरा मानना है कि जम्मू घोषणा को मजबूत करने की जरूरत है। यह जम्मू और कश्मीर के लिए एक आवाज बनेगा और केंद्र शासित प्रदेश और देश को मजबूत करेगा। इसके लिए मैंने अपना राजनीतिक रास्ता बदल दिया है।
माना जाता है कि देवेंद्र सिंह राणा के भाजपा में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस को काफी नुकसान होगा, क्योंकि यहां वो पार्टी के बड़े हिंदू नेता थे। वह पहले जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष और तीन बार विधायक रहे थे। यहां बता दें कि देवेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई हैं।