उत्तर प्रदेश

खबर का असर: सामान्य वर्ग के नरसंहार की धमकी देने वाले भीम आर्मी से जुड़े 2 कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

इटावा: जाति विशेष के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में इटावा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात होकि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए SSP डॉ0 बृजेश कुमार सिंह ने निर्देश देते हुए दोनों अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का आदेश दिया था। जिसपर थाना भरथना जनपद इटावा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 178/ 21 धारा 504, 506, 295A भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई थी।

पकड़े गए दोनों आरोपी दीपू कुमार व अर्जुन कुमार खुद को भीम आर्मी का कार्यकर्ता बता आज़ाद सेना के प्रमुख अभिषेक शुक्ल को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जिसकी ऑडियो 9 जून को वायरल हुई थी। ऑडियो में आरोपियों द्वारा जाति विशेष के क़त्ल करने व दुष्कर्म करने की बाते कही जा रही है।

दोनों ने खुद को भीम आर्मी का नेता भी बताया था। देखते ही देखते ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई व लोगो की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button