राम राज्य

प्रयागराज में पुष्पक विमान का मॉडल लगाएगी योगी सरकार, भारद्वाज आश्रम के पास होगी स्थापना

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश को वैदिक नगर जैसे बनाने की अवधारणा पर काम कर रही है। इसी कड़ी में अब सरकार ने रामायण कालीन पुष्पक विमान बनाने की घोषणा की है।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि संगम नगरी प्रयागराज में पुष्पक विमान के बड़े मॉडल को लगाया जाएगा।

इस बारे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि दुनिया जानती है कि रामायण कालीन पुष्पक विमान इसी प्रयागराज में बनाया गया था जो आवश्यकतानुसार बढ़ता व घटता था और उसकी गति भी आवश्यकतानुसार बदलती थी। आकाश मार्ग से चलने की व्यवस्था इसी प्रयागराज की देन है। रामानन्द सागर द्वारा दिखाई गई रामायण के अनुसार पुष्पक विमान का एक स्वरूप भरद्वाज मुनि के आश्रम में लगाया जाएगा।

PC: Laughing Colors

मौर्य ने कहा कि पुष्पक विमान का उपयोग प्रयागराज का गौरव बढ़ाने और लोगों के देखने में होगा जिसका भारद्वाज आश्रम के पास मॉडल लगाया जाएगा।

योगी सरकार इससे पहले प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमाएं लगाए जाने का भी एलान कर चुकी है। रामलला का मंदिर बनने के बाद प्रदेश में योगी सरकार ऐसे कई निर्माणों को तेज करेगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button