भट्ट ब्राह्मणों समेत 39 जातियों को OBC में शामिल कर सकती है योगी सरकार, आयोग देगा संस्तुति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भट्ट ब्राह्मण समेत 39 जातियों को ओबीसी में शामिल करने की योजना पर काम कर रही है।
जैसे जैसे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं प्रदेश में जातिगत राजनीति उफान ले रही है। हर दल जातिगत वोटों को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटा है। एक ओर जहां सपा बसपा ब्राह्मण सम्मेलन कर रहे हैं वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग में अपना वोट बैंक तलाशने में जुटी है।
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदेश की 39 जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग उत्तर प्रदेश सरकार को संस्तुति भेजेगा।
भूर्तिया, अग्रहरि, दोसर वैश्य, जैसवार राजपूत, रूहेला, मुस्लिम शाह, मुस्लिम कायस्थ, हिन्दू कायस्थ, बर्नवाल, कमलापुरी वैश्य, कोर क्षत्रिय राजपूत, दोहर, अयोध्यावासी वैश्य, केसरवानी वैश्य, बागवान, ओमर बनिया, माहौर वैश्य, हिन्दू भाट, भट्ट, गोरिया, बोट, पंवरिया, उमरिया, नोवाना, मुस्लिम भाट ओबीसी में शामिल हो सकती हैं।
विश्नोई, खार राजपूत, पोरवाल, पुरूवार, कुन्देर खरादी, बिनौधिया वैश्य, सनमाननीय वैश्य, गुलहरे वैश्य, गधईया, राधेड़ी, पिठबज जातियों के लिए सर्वे होगा।