लखनऊ: प्रयागराज में तैनात SSP अभिषेक दीक्षित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद तत्काल निलंबित कर दिया गया है। यूपी सरकार ने उन्हें अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार के बढ़ते प्रकोप का कारण बता कर निलंबन पकड़ा दिया है।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर शासन के आदेशों का पालन न करने का आरोप भी है।
साथ ही दीक्षित जी पर अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं सरकार द्वारा इतने बड़े अधिकारी के निलंबन के पीछे कोरोना महामारी के आदेशों को सही से पालन न कराने का आरोप भी मढ़ा गया है।
आपको बता दें कि SSP अभिषेक दीक्षित जी ने ही कार्यवाई करते हुए बाहुबली अतीक अहमद का आलीशान घर जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया था।
SSP द्वारा अतीक अहमद के कुल 4 प्रतिष्ठान गिरवाए गए थे। जिसके कुछ दिनों बाद ही कोरोना महामारी व शासन के आदेशों का हवाला देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।
ज्ञात होकि अभिषेक दीक्षित जी तमिलनाडु कैडर वर्ष 2006 के IPS है जिन्हे उत्तर प्रदेश में पोस्टिंग मिली हुई थी। उनकी प्रयागराज पोस्टिंग के बाद से ही ट्वीटर पर वह बेहद लोकप्रिय हो गए थे।
#प्रयागराज
मानवता की मूरत हैं एसएसपी प्रयाजराजजब पुलिस लाईन के पास स्कूटी फिसल जाने के कारण एक महिला चोटिल हो गई उसी दौरान रास्ते से गुजर रहे प्रयागराज के #SSP_Abhishek_Dixit की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रुकवाकर घायल महिला को अस्पताल भिजवाया!@prayagraj_pol pic.twitter.com/oGEuTKZZOm
— PoliceMediaNews (@policemedianews) July 19, 2020
जनता कर्फ्यू के दौरान शंख बजाते दिखे थे अभिषेक दीक्षित जी
पीएम के आह्वान पर SSP अभिषेक दीक्षित जी पीलीभीत में DM के साथ शंख बजाते चलते दिख रहे थे। जिसको लेकर विपक्षियों ने SSP को खूब घेरा भी था। SSP अभिषेक दीक्षित अपनी गौ सेवा व मानवता के लिए भी जाने जाते है।
The DM & SP in Pilibhit insuring curfew in Yogiraj. #coronavirus pic.twitter.com/VfOprwO1rV
— Md Salim (@salimdotcomrade) March 22, 2020
एकाएक एक ब्राह्मण IPS को यु सस्पेंड करना एक बार फिर योगी सरकार पर विपक्षियों द्वारा सवाल खड़ा करने का मौका देगा।
More Details Awaited…
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’