उत्तर प्रदेशदेश विदेश - क्राइम

‘जो इनकी मदद करेगा वो गांव में नहीं रह पायेगा’: धमकियों से परेशान हिंदू परिवार ने लगाए ‘घर बिकाऊ है’ के पोस्टर

फतेहगढ़: हिन्दू परिवारों के पलायन वाले पोस्टर्स का एक और मामला उत्तरप्रदेश के फतेहगढ़ जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के पंतौजा गाँव से आया है।

पंतौजा गाँव के हिंदुओं का आरोप है कि बहुसंख्यक मुस्लिमों द्वारा उत्पीड़न से परेशान होकर उनके द्वारा अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ पोस्टर लगाए हैं।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि लोग अपने जाइज व नाजइज असलाह लेकर आये और जान मारने की धमकी दी कि जो इनकी मदद करेगा वो गांव में नहीं रह पायेगा। इस भय के कारण हम लोग भयभीत है।

क्या था मामला ?

हमारी टीम द्वारा की गई जांच में पता चला कि मामला एक आपसी मामूली विवाद से शुरू हुआ जहां एक हिंदू समुदाय के मान सिंह यादव का पुत्र आशीष यादव गाँव में ही में मेडिकल स्टोर चलाता है। 7 अगस्त को आशीष मेडिकल स्टोर पर बैठा था। तभी बाइक खड़ी करने को लेकर गांव के ही अफरीदी से उसका विवाद हो गया था।

मेडिकल स्टोर पर हुए मामूली विवाद में कुछ देर पश्चात अफरीदी के परिवारजनों और अन्य लोगों ने लाठी डंडों और अन्य धारदार हथियारों से आशीष के घर पर हमला बोल दिया। हमले में आरोपियों द्वारा घर की महिलाओं के साथ भी अभद्रता मारपीट की गई थी।

गाँव में गहमागहमी के माहौल में सीओ सोहराब आलम, कमालगंज व जहानगंज थानों की पुलिस को साथ लेकर गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

चुनाव में वोट न देने की रंजिश

वही जब हमारी बात गाँव के ही राम सिंह से हुई तो हमने जानना चाहा कि आखिर उन्होंने अपने घर के बाहर ऐसे पोस्टर क्यों लगा रखें हैं। आखिर क्यों वो गाँव छोड़ कर जाना चाहते हैं। तब राम सिंह ने हमें बताया कि हम डर के माहौल में नही रह सकते, हमें यहां सुख शांति के साथ नही रहने दिया जा रहा है तो यहाँ रूकने का फायदा क्या हैं।

उन्होंने बताया कि गाँव में हुए पिछले प्रधानी चुनाव में पिछड़ा वर्ग सीट होने के कारण खुद चुनाव में खड़ा न हो पाने पर पूर्व प्रधान ने अपने जान पहचान वाले को चुनाव में खड़ा किया गया और हमारे द्वारा दूसरे प्रत्याशी को वोट देने पर नाराजगी के चलते और बदले की भावना के तहत् हम पर हमला किया गया है।

जमानत पर छूटे आरोपियों ने दी गाँव छोड़ने की धमकी

आगे राम सिंह ने हमें बताया कि जब हमले की शिकायत थाने में दर्ज कराई तो पुलिस द्वारा धारा 151 में शिकायत दर्ज की गई। जिसके तुरंत बाद आरोपी जमानत पर बाहर आ गए थे। जमानत के बाद कई आरोपियों के द्वारा हथियारों के साथ हमारे घर पर हमला किया जाता है। पूर्व प्रधान मो. शमीम ने धमकी देते हुए कहा कि गाँव छोड़ कर भाग जाओ और ऐसा न करने पर गोली से उड़ा देंगे और थाने में पांच लाख रुपये दे देंगे, हम लोगों का कुछ नहीं होगा।

राम सिंह ने कहा कि आरोपी पूर्व में गाँव के प्रधान रह चुके हैं पूर्व प्रधान मो. शमीम और उनके परिवार जनों द्वारा आये दिन हमें प्रताड़ित किया जाता है। आरोपियों द्वारा रोज घर के सामने खराब खराब गाली गलौज की जाती है और गाँव छोड़ने की धमकी दी जाती हैं।

राम सिंह ने हमारी टीम को बताया कि 16 अगस्त को विधायक नागेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में एक अन्य शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन खबर लिखे जाने तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।

10 के खिलाफ मामला दर्ज: पुलिस

घटना को लेकर फतेहगढ़ पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिनांक 16/08/21 को सुबह लगभग 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पतौंजा के कुछ घरों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगे हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद , प्रभारी निरीक्षक कमालगंज व थानाध्यक्ष जहानगंज मौके पर पहुंचे। वहां कुछ लोगों द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 07/08/21 को पंजीकृत मुकदमे के अभियुक्तगण / दूसरे समुदाय द्वारा वादी व अन्य व्यक्तियों को गांव में न रहने देने व जान से मारने की धमकी दी जा रही है और डराया जा रहा है।

FIR Lodged

आगे पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष से बातचीत करने पर उनके द्वारा पोस्टर हटा लिया गया। पीड़ित पक्ष मान सिंह यादव की प्राप्त तहरीर के आधार पर दूसरे समुदाय के 10 व्यक्तियों के विरुद्ध एक मुकदमा धारा 147, 148, 149, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना जहानगंज पंजीकृत किया गया। साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button