मवेशी के खेत में घुसने का करते थे विरोध तो दलितों ने करी ब्राह्मण किसान की हत्या
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दलित महिला को 14 माह पूर्व हुए हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जिले के नगर पंचायत कोरांव स्थित गोविंद नगर मोहल्ले में नवंबर 2020 को अनिल कुमार ओझा की बर्बरता से हत्या कर दी गई थी।
इस हत्या में चार आरोपियों की तलाश पुलिस को थी जिसमे पहले ही पुलिस ने महिला के परिवार से 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में महिला की तलाश में पुलिस कई दिनों से दबिश दे रही थी। जिसके बाद मुखबिरों की सुचना पर पुलिस ने अभियुक्त निर्मला सोनकर को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने IPC 323, 504, 506, 302 में मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
क्या था मामला
मृतक अनिल ओझा का दलित परिवार से खेत में मवेशी घुसने को लेकर अकसर विवाद होता था। जानकारी के मुताबिक हीरा लाल सोनकर के मवेशी अनिल ओझा की फसल ख़राब कर दिया करते थे।
जिसका विरोध करने पर हीरा लाल मारपीट करता व एससी एसटी एक्ट में फ़साने की धमकी देता था। इसी विवाद में पूर्व योजना के तहत हीरा लाल ने अपने परिवार के सदस्यों से के साथ मिलकर अनिल ओझा की हत्या कर दी थी। अनिल का शव मिलने के बाद से पुलिस को तीनो की तलाश थी।