देश विदेश - क्राइम

भाजपा विधायक पुत्र और पूर्व प्रधान सहित दर्जनों लोगों पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

भोजपुर: घटना उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद से सामने आई है, जहां जिला पंचायत सदस्य बंटू नागर और उसके बेटे के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में विधायक पुत्र और पूर्व प्रधान सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य बंटू नागर ने विधायक पुत्र अतुल प्रताप सिंह, गोल्डी ठाकुर, गौरव और पूर्व प्रधान दीपक गहरवार सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने के आरोप में एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया हैं।

जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि शनिवार रात विधायक पुत्र अन्य समर्थक उनके घर पहुंचे और बोले कि हमारे पिता नागेन्द्र सिंह के खिलाफ साजिश रच रहें हो। जिसका विरोध करने पर विधायक पुत्र ने मुझे और मेरे बेटे के साथ जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की।

वही थाना सीओ अजय कुमार शर्मा कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

जानिए क्या था मामला?

प्रदेश में इस समय चुनावी घमासान जारी हैं। इसी चुनावी हलचल के बीच भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में रूपये बांटकर मतदाताओं को लुभाने के आरोप में विधायक पुत्र और अन्य समर्थकों द्वारा जिला पंचायत सदस्य बंटू नागर समेत तीन लोगों को पकड़कर थाने ले गए थे। जहां पुलिस को तीनों के पास से नगदी न मिलने के कारण उन्हें छोड़ दिया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button