मुख्तार अंसारी गिरोह के ₹25 हजार ईनामी व अंसारी के एम्बुलेंस के ड्राइवर सलीम को UPSTF ने दबोचा
लखनऊ: मुख्तार अंसारी गिरोह का ₹25 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी तथा ₹2 लाख के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी अताउर्रहमान उर्फ बाबू उर्फ सिकन्दर व मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस का ड्राइवर सलीम गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 29 जून को STF उत्तर प्रदेश को मुख्तार अंसारी गिरोह का ₹25,000 के पुरस्कार घोषित अपराधी तथा ₹2,00,000 के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी अताउर्रहमान उर्फ बाबू उर्फ सिकन्दर व मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस का ड्राइवर सलीम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान फील्ड इकाई वाराणसी को सूचना प्राप्त हुई कि मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य एवं उनके एम्बुलेंस का ड्राईवर सलीम जनपद लखनऊ में छिपकर रह रहा है। जिसके विरूद्ध जनपद मऊ के थाना दक्षिणटोला पर धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैगस्टर एक्ट पंजीकृत है।
इसी मुकदमें में इसके गिरफ्तारी हेतु ₹25,000 का पुरस्कार घोषित है तथा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी 177, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में भी वांछित है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम निरीक्षक पुनित परिहार के नेतृत्व में लखनऊ आकर सूचना संकलन का कार्य कर रही थी, तभी जानकारी हुई कि सलीम जानकीपुरम पायनियर स्कूल के पास मौजूद है। इस पर एसटीएफ टीम ज्ञात स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से मुख्तार अंसारी से जुड़ा हुआ हूँ। वर्ष 2000 से पहले में मुख्तार अंसारी के चचेरे ससुर एवं नन्द किशोर रूंगटा अपहरण में वांछित रूपये दो लाख के इनामी अताउर्रहमान उर्फ बाबू की मारूति स्टीम कार चलाता था। मैंने उनकी कार लगभग एक वर्ष तक चलायी थी जिस पर चण्डीगढ़ का नम्बर पड़ा हुआ था।
आगे बताया कि अताउर्रहमान उर्फ बाबू के फरार होने के बाद मैं मुख्तार अंसारी एंव उनके परिवार के अन्य सदस्यों की गाड़िया चलाता रहा हूँ। मेरे अलावा फिरोज, सुरेन्द्र शर्मा तथा रमेश भी उनकी एवं उनके परिवार के अन्य लोगों की गाड़िया / एम्बुलेंस चलाते रहे है। मेरे नाम से मऊ जनपद में फर्जी पते पर लाइसेंसी असलहा मुख्तार अंसारी द्वारा दिलाया गया था, जिसका मुकदमा थाना दक्षिणटोला, जनपद मऊ में दर्ज हैं और उसमें मैं जमानत पर हूँ।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के 369/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी 177, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में दाखिल किया जा रहा है। तथा थाना दक्षिणटोला को भी बताया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली बाराबंकी एवं थाना दक्षिणटोला द्वारा किया जा रहा है।