21 निहत्थे ठाकुरों को लाइन में लगाकर हत्या करने वाली फूलन देवी की मूर्ति लगाने की कोशिश, UP पुलिस ने किया जब्त
उन्नाव: निषाद समुदाय से संबंध रखने वाली फूलन देवी की 20वीं पुण्यतिथि के मौके विकासशील इंसान पार्टी द्वारा जगह जगह पर प्रतिमा स्थापित करने और पुण्यतिथि मनाने की घोषणा की गई थी।
कार्यक्रम की आयोजक विकासशील इंसान पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में फूलन देवी की 20 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित होनी थी।
पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लिया
उन्नाव में बीते दिनों निषाद समुदाय से संबंध रखने वाली फूलन देवी की 20वीं पुण्यतिथि पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बदली पुरवा गांव में स्थित मिथलेश कुमारी सत्य नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में एक राजनैतिक दल विकासशील इंसान पार्टी द्वारा प्रतिमा की स्थापना का आयोजन किया जा रहा था।
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शनिवार देर रात को फूलन देवी की प्रतिमा के अनावरण के संबंध में सारी व्यवस्थाओं पर रोक लगा दी और भारी पुलिस बल तैनात करते हुए अनावरण प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया।
बिना अनुमति किया जा रहा था आयोजन
फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के बादली पुरवा गांव में प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी लगते ही प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
बांगरमऊ के जांच अधिकारी (सीओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि आयोजकों द्वारा बिना जिला प्रशासन की अनुमति के कार्यक्रम आयोजन करते हुए कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मूर्ति को हिरासत में लेते हुए बांगरमऊ पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया। प्रशासन द्वारा आगे मामले की जांच की झा रही हैं।