उत्तर प्रदेश

UP: भदोही में व्यापारी प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने पटाखों के अवैध भंडारण के आरोप में किया गिरफ्तार

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने थाना गोपीगंज अन्तर्गत जंगीगंज बाजार में अवैध रुप से पटाखा भंडारण करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद मे आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखा भण्डारण एवं विक्रय के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देश के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम चौकी प्रभारी जंगीगंज मय पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 नवंबर को रात्रि में थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा जंगीगंज बाजार से अभियुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता के कब्जे से 16 बोरी व एक कार्टून में अवैध पटाखा बरामद किया गया।

बरामद किए गए पटाखों की कीमत करीब 4 लाख रुपये की है।आरोपी प्रदीप गुप्ता जंगीगंज बाजार थाना गोपीगंज जनपद भदोही का रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एक मुकदमा धारा- 9B विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब आगामी त्यौहार दीपावली के पर्व अच्छे पैसे में बेचने हेतु लाकर रखा था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button