उत्तर प्रदेशदेश विदेश - क्राइम

उप्र- मारपीट व एससी एसटी एक्ट के मामले में 6 साल से फरार चल रहे भाजपा बूथ अध्यक्ष के बेटे गिरफ्तार

हरदोई – मामला जिले के अरवल थाना क्षेत्र के एक गाँव का है, जहां पुलिस ने 6 वर्षों से मारपीट व एससी एसटी एक्ट आरोप में फरार चल रहें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

जानिए क्या था पूरा मामला?

खबरों की माने तो मामला 2016 का बताया जा रहा है, जहां जिले के ग्राम चौंसार में रामलीला कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान भाजपा बूथ अध्यक्ष के बेटे सुबोध और अंबुज ने मिलकर अखिलेश और शिशुपाल निवासी मनोहरपुरा के साथ मारपीट कर दी थी।

जिसके बाद पीड़ितों द्वारा थाने में शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण पीड़ितों ने एससी एसटी आयोग तथा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 3 (1) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

वही पीड़ित का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के फरार होने की बात कहकर कार्यवाई में लापरवाही की गई।

छ: साल बाद आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के मामले में 6 साल से फरार चल रहे आरोपियों के केस में न्यायालय के दखल के बाद पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे मारपीट के दोनों आरोपी सुबोध और अंबुज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button