झूठे एससी एसटी एक्ट की धमकियों से परेशान होकर महिला ने की आत्महत्या, आरोपी मांग रहे थे 10 लाख रुपये
भरतपुर- हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बेटे को झूठे एससी एसटी एक्ट में फसाने की धमकियों से परेशान होकर एक पूर्व सैनिक की पत्नी ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, इतना ही नहीं मृतक महिला ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं। जिसमें उसने लिखा कि मैं मछला देवी.. मेरे बेटे रोहित को गांव के कुछ लोग झूठे एससी एसटी एक्ट में फसाने और साथ ही साथ 10 लाख रुपये न देने पर वेरिफिकेशन न होने देने की धमकी दे रहें है, इन्हीं धमकियों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहीं हूं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे कि मृतक महिला मछला देवी उम्र 40 वर्ष मथुरा जिले के महुवन गाँव की रहने वाली है, लेकिन बीते 9 साल पहले वह भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के ब्रज विहार में आकर अपने बेटे रोहित के साथ रहने लगीं थी। मृतक महिला के पति हरिओम सिंह आर्मी में जवान थे, लेकिन तबियत खराब होने के कारण 22 जुलाई 2006 को उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों के तहत 45 दिन पहले ही उनके बेटे रोहित को आर्मी में नौकरी मिली थी।
हमें लगी जानकारी के अनुसार बीते महीने मार्च में मछला देवी अपने गाँव महुवन गई थी, उसी दौरान बेटे रोहित की गांव के ही भीकम नामक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी और हाथापाई हो गई थी। जिसके बाद भीकम ने रोहित के खिलाफ रिफाइनरी थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इतना ही नहीं इस पूरी घटना के बाद से ही भीकम और लाखन मछला देवी को धमकी दे रहे थे कि अगर अपने बेटे को और उसकी नौकरी को बचाना चाहती हो तो 10 लाख रुपये दे दो, वरना वह रोहित और उसके खिलाफ झूठा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा देगें।
वहीं मृतका के भाई कर्मवीर पुत्र मोहर सिंह की शिकायत पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया हैं।