उत्तर प्रदेश

मस्जिद के सामने से बारात निकालने से मना किया, कारण पूछा तो पत्थरबाजी कर किया घायल, 6 गिरफ्तार

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने मस्जिद के सामने बारात पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर आबाद का है। जहां 28 मई को मस्जिद के सामने निकल रही बारात पर पत्थरबाजी की गई। जानकारी के मुताबिक पथराव की घटना में कई लोग घायल हो गए।

थाना अफजलगढ़ में दर्ज शिकायत में बेगराज सिहं पुत्र स्व. हरकिशन सिहं सैनी निवासी रसूलपुर आबाद ने आरोप लगाया कि दिनांक 28.05.2021 को उनकी पुत्री अनीता की शादी थी जिसका बारात ग्राम मोर मिलक थाना शिवाला कलां जिला बिजनौर से शीशपाल के लड़के विरेन्द्र सिहं की बारात लेकर आये हुए थे। जिसमें बाराती करीब 15-20 व्यक्ति आये हुए थे।

समय करीब 10.30 बजे खाना खाने के बाद वापस गांव मे बनी धर्मशाला मे सोने के लिये जा रहे तभी गांव मे बनी सुनहरी मस्जिद के सामने गांव के ( 1 ) नजर अली पुत्र इकबाल ( 2 ) गुलफाम पुत्र इकबाल ( 3 ) खालिद पुत्र मकसूद ( 4 ) इकरार पुत्र निसार ( 5 ) सुल्तान पुत्र निसार ( 6 ) फरमान पुत्र कफील व अन्य 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर बारातियों को मस्जिद के सामने से निकलने से मना किया तो कारण पूछा।

इतने मे ही सभी ने एक राय होकर ईट पत्थर से पथराव शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। सूचना 112 नम्बर डायल व थाने देने पर पुलिस आने पर ये लोग गन्दी गन्दी गालियां देते हुए व जान से मान देंगे की धमकी देते हुए मौके से भागते हुए कह रहे थे कि इस रास्ते से बारात नही निकलने देंगे। उक्त घटना के दौरान पथराव बब्लू उर्फ धर्मवीर पुत्र स्व. घसीटा सिंह व पवन पुत्र जयपाल सैनी को चोटे आयी हैं।

वहीं बिजनौर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना दिनांक 28.05.2021 की है। जिसके सम्बन्ध में थाना अफजलगढ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button