मंदिर में लूटपाट कर पुजारी के साथ की गई मारपीट, मरणासन्न अवस्था में खेत में फेंक कर भागे आरोपी
उत्तरप्रदेश- एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में स्थित पंचवटी मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट और लूटपाट करने का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने मंदिर के पुजारी उमेश चंद्र शर्मा के साथ मारपीट की और उन्हें मरणासन्न अवस्था में खेत में फेंक कर फरार हो गए थे।
जानिए क्या है घटना?
पीड़ित पुजारी के नाती ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनके दादा श्री उमेश चन्द्र शर्मा जो कि जैथरा पिजरी रोड बस्ती के पास पंचवटी आश्रम में महंत है, जहां बीते कई सालों से मंदिर में ही रह कर पूजा पाठ का काम कर रहे है। इसी दौरान मंगलवार की रात मंदिर परिसर में आराम कर रहे थे, जहां आधी रात को अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
जहां उनके विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों और तमंचो की बटों से उनके ऊपर हमला कर दिया और मरणासन्न अवस्था में मंदिर के पीछे खेत में फेंक कर भाग गए, इतना ही नहीं उनसे जबरन कमरे की चाबी छीन ली और उसमें रखा समान भी अपने साथ ले गए।
जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही पुजारी के परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां ईलाज के दौरान उनकी चार पसलियों सहित फेफड़ों में भी गंभीर चोट आई है।
वहीं जैथरा थानाध्यक्ष रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चिकित्सीय परीक्षण के बाद दर्ज रिपोर्ट में धाराएं बढ़ा दी गई हैं।
मंदिर में पहले भी हो चुकी चोरी
वहीं पुजारी के बेटे राजेश कुमार ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है, पहले भी आरोपियों द्वारा पुजारी जी को बंधक बना लिया गया था और लगभग दो लाख 25 हजार रुपये लूट लिए गए थे।