सोशल डब्बा

चित्रा के पति अतुल के साथ नहीं हुई लूट की घटना, महिला मित्र के घर गए थे खाने, निजी कारणों से रची घटना

नोयडा: पत्रकार व आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल के साथ बीते दिनों हुई कथित लूट की घटना फ़र्जी पाई गई है जिसका खुलासा नोयडा पुलिस ने किया है।

नोयडा पुलिस कमिश्नरेट ने एक प्रेस नोट जारी कर घटना की असलियत का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के मुताबिक “दिनांक 20.6.21 को हिन्दी खबर न्यूज चैनल के एडिटर एवं एंकर अतुल अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया पर अपने साथ दिनांक 19 / 20.6.2021 की रात्रि 01.00 बजे लूट की घटना का वाक्या प्रसारित किया गया। यह प्रसारण उनके द्वारा घटना के करीब 23 घण्टे बाद किया गया। सोशल मीडिया पर अतुल अग्रवाल द्वारा प्रसारित घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक बिसरख मय फोर्स तत्काल अतुल अग्रवाल द्वारा अंकित किये घटनास्थल पर पहुची। सभी उच्च अधिकारीगण मौके पर पहुचें।”

“प्रभारी निरीक्षक बिसरख द्वारा मौके से ही अतुल अग्रवाल को मौके पर आने के सम्बन्ध में फोन किया गया तो उनके द्वारा आने से मना कर दिया गया और बताया कि मैं यही से घटनास्थल आपको बता रहा हूं। दूसरे दिन दिनांक 21.6.2021 को कई बार अतुल अग्रवाल से आग्रह करने पर वे थाने आये किन्तु तहरीर देने से मना कर दिया। उसके पश्चात अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुये चौकी प्रभारी राईस सिटी करतार सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया और वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह कसाना द्वारा विवेचना की गयी, क्योकि यह बहुत वरिष्ठ पत्रकार है तथा पुलिस ने सुमोटो अपनी तरफ से इस केश को महत्वपूर्ण समझते हुए अभियोग पंजीकृत कराया एवं विवेचना प्रारम्भ की गयी।”

“घटना के अनावरण के लिए 05 एसओजी टीमो का गठन कर पूरे क्राइम को समझा गया एवं पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया। सभी तथ्यो एवं साक्ष्यो को एकत्र किया गया उसके पश्चातअतुल अग्रवाल द्वारा दिये गये मौखिक अभिकथन तथा इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज से जानकारी प्राप्त करने पर निम्नांकित तथ्यो में विरोधाभास पाया गया है।”

“अतुल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मैं दिनांक 19.6.21 को सेक्टर 45 नोएडा से रात्रि 12.40 बजे पर अपने घर ईकोविलेज 1 के लिये चला तथा हिण्डन पुल राईस चौकी के पास लगभग 01.00 बजे पहुच गया जबकि विवेचना से पाया गया कि अतुल अग्रवाल दिनांक 19.6.21 की रात्रि 10.40 बजे सै 0 45 नोएडा से चले और हिण्डन पुल राईस चौक 22.53 बजे पार करते हुये निकल गये।”

“अतुल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उनके साथ समय रात्रि 01.00 बजे हिण्डन पुल के पास लूट की घटना हुयी और मैं उसके बाद 01.15 बजे अपने घर चला गया जबकि आपस में विरोधाभास यह पाया गया कि अतुल अग्रवाल रात्रि 23.01 बजे पर ईकोविलेज अपने घर पहुच गये थे व समय रात्रि 23.12 बजे पर दोबारा ईकोविलेज से बाहर निकले, कुछ ही समय बाद 23.58 बजे पर दोबारा ईकोविलेज के अंदर आये। उसके तुरन्त बाद ही रात्रि 00.15 बजे पर ईकोविलेज से बाहर निकले। उसके बाद इनकी गाडी 00.40 बजे पर ATS गोल चक्कर राईस चौक पर दिखायी दी जो वापस यू – टर्न लेते हुये ईकोविलेज हनुमान मन्दिर की तरफ गई।”

“उसके बाद अतुल अग्रवाल की गाडी 00.53 बजे पर चार मूर्ति चौराहा क्रास करती हुयी पर्थला गोल चक्कर की तरफ गयी। तत्पश्चात अतुल अग्रवाल नोएडा सैक्टर 121 OYo Homes Towns में रात्रि 01.07 बजे पर होटल में गये जोकि पूरी रात होटल में रुके व सुबह 11.46 बजे पर होटल से बाहर निकलकर चले गये। ये सभी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही द्वारा इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से की गयी है।”

“यहा यह भी स्पष्ट करना है कि अतुल अग्रवाल चार मूर्ति से रात में 00:53 बजे निकले थे चार मूर्ति से OYO होटल पहुंचने में लगभग 13 से 14 मिनट का समय लगता है तथा इनके द्वारा बताये गये घटना स्थल पर चार मूर्ति से परथला गोल चक्कर होते हुए पहुँचने में लगभग 15 से 16 मिनट लगते है जबकि ये OYO होटल के रिस्पसन पर 01:07 पर पहुँच गये थे। अतः यह स्पष्ट है कि 14 मिनट में चार मूर्ति से परथला गोल चक्कर होते हुए घटना स्थल पर पहुँचना एवं घटना घटित होना तथा घटना के उपरान्त वापस आकर होटल के रिस्पसन पर 01:07 मिनट पर पहुँच जाना सम्भव नही है।”

“अतुल अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि सेक्टर 45 पर वह अपनी किसी महिला मित्र के घर खाने पर गये थे जिनमे से एक महिला मित्र से जानकारी की गयी तो यह बात सामने आयी की दिनांक 19.6.2021 को शाम 07.00 बजे अतुल अग्रवाल हमारे घर खाने पर आये थे। जो इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य से भी प्रमाणित है कि ये दोनो साथ में ही थे, जिसके दौरान अतुल अग्रवाल की पत्नी का काल आया जिनके द्वारा इनको तत्काल घर आने के लिये कहा गया और वह जल्दवाजी में वहां से चले आये।”

“उनकी महिला मित्र द्वारा बताया गया कि अतुल अग्रवाल सेक्टर 45 से समय करीब रात्रि 10.40 बजे चले गये थे। अतुल अग्रवाल की महिला मित्र के द्वारा यह भी बताया गया कि रात्रि 01.20 बजे पर भी श्री अतुल अग्रवाल ने काल करके यह बताया कि मैं सड़को पर घूम रहा हूं और रात को सोने के लिये OYO ROOM ढूढं रहा हूं। तथा इन्होने किसी लूट की घटना के बारे में कोई जिक्र नही किया जोकि इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य से भी प्रमाणित है।”

“इनके द्वारा OYO ROOM में भी अपने बैंक खाते से Payment की गयी है जिसकी बैंक स्टैटमेन्ट निकलवा ली गयी है। इनके द्वारा OYO होटल के इन्ट्री रजिस्टर में कोई हस्ताक्षर इंद्राज नही किया गया यह बात OYO होटल के इंट्री रजिस्टर को चेक करने पर पता चली परन्तु सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से OYO होटल में इनका रूकना प्रमाणित हुआ। इन सभी तथ्यो को देखते हुये यह प्रमाणित होता है कि अतुल अग्रवाल के साथ कोई लूट की घटना नही हुई है तथा अतुल अग्रवाल द्वारा अपने निजी पारिवारिक कारणों से इस झूठी घटना को सोशल मीडिया पर डाला गया है।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button