चुनावी पेंच

“मुझे वोट ना देने का मतलब एक ब्राह्मण को MLA बनाना” : भाजपा स्वास्थ मंत्री

मंत्री रुस्तम सिंह के खिलाफ कलेक्टर के प्रतिवेदन पर नूराबाद थाने में RP एक्ट की धारा 103.3 और 153 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश(मुरैना) : भाजपा के स्वास्थ मंत्री और पूर्व IPS रहे रुस्तम सिंह को जातिगत तौर पर चुनावी सभा में भाषण देना महंगा पड़ गया है । घटना मध्य प्रदेश के मुरैना की है जहाँ पर सजी चुनावी सभा में भाषण को एक तबके के लिए श्रृंगरित करना मंत्री जी व पार्टी दोनों के लिए काफी कष्टदायी बन सकता है।

दरअसल चुनावी भाषण के वायरल हुए एक वीडियो में मंत्री जी जाति के आधार पर वोट की चोट करने की बात कहते हुए दिखाई पड़ रहे है। सभा में मंत्री जी ने कहा की “गुर्जर समाज हमेशा पानी जहाँ बह रहा होता है उसके उलट जाते हुए दिखते है, वही मुझे न चुनने का मतलब एक ब्राह्मण MLA जीत जायेगा”।

वही मंत्री रुस्तम सिंह के खिलाफ कलेक्टर के प्रतिवेदन पर नूराबाद थाने में RP एक्ट की धारा 103.3 और 153 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

वीडियो में आगे मंत्री जी कहते हुए दिख सकते है की “हमेशा गुर्जर समाज के साथ छलावा होता रहा है अब आगे ऐसी गलती मत करना मुझे वोट न देने का मतलब ब्राह्मण को MLA बनाना है”।


मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री जी ने अपनी सफाई में कहा की उनका मतलब वो नहीं है जिस तरह से वीडियो को दिखाया गया है।

इस मामले के सामने आने के बाद से राज्य में भाजपा के लिए मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। सवर्ण समाज एससी एसटी एक्ट और प्रमोशन में आरक्षण के बाद से पहले से ही बीजेपी से नाराज चल रहा था वही ब्राह्मणो के खिलाफ ऐसी टिप्पड़ी करना कही पार्टी को गर्क में ना ले डूबे।

INDIA TV – AAP KI ADALAT

हाल ही में मामा के नाम से प्रचलित शिवराज सिंह पर सवर्णो की नाराजगी इस कदर बढ़ गई थी की मुख्यमंत्री को एससी एसटी एक्ट पर पहले जाँच फिर कार्यवाई तक की बात कहनी पड़ गई थी। फिर बाद में इंडिया टीवी के शो “आप की अदालत” में उन्होंने अपने माई के लाल वाले बयान पर सफाई देकर कहा था की कभी भी माई का लाल गलत सन्दर्भ में नहीं कहा गया था।

अब देखने वाली बात यह होगी की पार्टी का इसपर क्या रुख निकल कर सामने आता है, क्या शिवराज मामा अपने ग्रह से राहु केतु को छाँटते हुए इस बयान से पलड़ा झाड़ते है या फिर चुप्पी साधकर राजनीतिक फॉर्मूले से सियासत करते है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button